नई दिल्ली। भाजपा को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया नागपुर दौरे और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ हुई बैठक के बाद इस संबंध में गतिविधियां तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, 30 मार्च को नागपुर में हुई इस बैठक में नए अध्यक्ष के नाम पर गंभीर चर्चा हुई है।
नागपुर से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात कर संगठनात्मक चुनावों और आगामी नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा की।
भाजपा की परंपरा के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तब ही संभव होता है जब पार्टी कम से कम 50% राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर चुकी हो। अभी तक भाजपा 13 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुन चुकी है। 19 राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है।
सूत्रों के मुताबिक, अगले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित शेष राज्यों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह तक भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाना चाहिए, जिससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव 2029 और राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति पर केंद्रित काम करने में सुविधा हो।