Monday, 19 May 2025

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीजीपी ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ SIT गठित


सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीजीपी ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ SIT गठित

भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के मामले में मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को SIT गठन के आदेश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोमवार देर रात इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया।

गठित तीन सदस्यीय SIT में शामिल वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम निम्नलिखित हैं: सागर ज़ोन IG प्रमोद वर्मा,DIG कल्याण चक्रवर्ती,SP, डिंडौरी (SAF) वाहिनी सिंह

यह टीम अब कुंवर विजय शाह द्वारा दिए गए विवादित बयान की विस्तृत और निष्पक्ष जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि SIT में शामिल अधिकारी मध्यप्रदेश कैडर के हों, लेकिन राज्य के मूल निवासी न हों, जिससे निष्पक्षता बनी रहे।

मंत्री विजय शाह पर सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है, जिस पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पहले संज्ञान लिया और FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंत्री शाह ने सुप्रीम कोर्ट में राहत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी माफी नामंजूर करते हुए सख्त टिप्पणी की और SIT जांच के आदेश दिए।

    Previous
    Next

    Related Posts