अजमेर में महान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर 28 और 29 मई 2025 को दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति एवं सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए आयोजित संयुक्त बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष धर्मेश जैन और सनातन धर्म रक्षा संघ अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश अजय शर्मा ने की। बैठक में कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं और क्रियान्वयन योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
पहला दिन: 28 मई 2025: शाम 6:00 बजे से महाराणा प्रताप जयंती मेला का आयोजन होगा, जिसमें आमजन के लिए पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजनों की निःशुल्क स्टॉलें लगाई जाएंगी। इसके पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसका विषय होगा:महाराणा प्रताप के जीवन से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा"इस सत्र में विद्वानों, जनप्रतिनिधियों, संत समाज तथा समाज के विभिन्न वर्गों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
दूसरा दिन: 29 मई 2025 (मुख्य दिवस):समारोह का शुभारंभ प्रातः सूर्य की पहली किरण के साथ किया जाएगा। पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर स्थापित प्रतिमा को भगवा शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा। हल्दीघाटी की पुण्य मिट्टी से तिलक कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।इसके पश्चात महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान और वीरता से ओतप्रोत गीतों का गायन होगा। संपूर्ण आयोजन संत-समाज के दिव्य सान्निध्य में होगा, जिससे वातावरण में राष्ट्रभक्ति और आध्यात्मिकता का भाव जागृत होगा।
इस आयोजन में प्रभात फेरी परिवार, भारत विकास परिषद, इतिहास संकलन समिति, सन्यास आश्रम तपस्वी परिवार, भूतपूर्व सैनिक संगठन, क्षत्रिय महासभा, विभिन्न छात्र संगठन, गाडोलिया लुहार विकास समिति, अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, तथा संबंधित सरकारी विभागों का सक्रिय सहयोग रहेगा।
बैठक में डॉ. कुलदीप शर्मा, अशोक शर्मा, विजय कुमार शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, हरीश बेटी, जितेंद्र जोशी, दिलीप पारेख सहित अनेक विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता आयोजन की रूपरेखा सुनिश्चित करने के लिए बैठक में उपस्थित रहे।