Wednesday, 02 April 2025

अजमेर शरीफ दरगाह में अर्धनग्न युवक तीन तलवारों के साथ पहुंचा, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप


अजमेर शरीफ दरगाह में अर्धनग्न युवक तीन तलवारों के साथ पहुंचा, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अर्धनग्न युवक तीन तलवारों के साथ दरगाह परिसर में घुस आया। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद मुस्लिम श्रद्धालु सहम गए और तुरंत अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए एक युवक ने साहस दिखाकर संदिग्ध के हाथ से तलवार छीन ली। इस दौरान उसकी हाथ में चोट लग गई और खून बहने लगा, लेकिन वह रुका नहीं और अन्य श्रद्धालुओं की मदद से अर्धनग्न युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कौन था, कहां से आया और उसके इरादे क्या थे। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सुरक्षा चूक के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

सतर्कता से टली बड़ी घटना
स्थानीय लोगों की सतर्कता और बहादुरी के चलते दरगाह परिसर में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरगाह की सुरक्षा पर उठे सवाल
अजमेर शरीफ दरगाह में कुल 10 प्रवेश द्वार हैं, जहां सुरक्षाकर्मी, मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर तैनात रहते हैं। मुख्य द्वार निजाम गेट पर RAC के करीब 10 जवान तैनात रहते हैं, इसके बावजूद एक अर्धनग्न व्यक्ति तीन तलवारों के साथ परिसर में कैसे पहुंचा, इस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

श्रद्धालुओं में डर, लेकिन भरोसा भी
हालांकि घटना से श्रद्धालुओं में भय का माहौल जरूर बना, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ और साहस से एक बड़ी अनहोनी टल गई। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है और आगे सुरक्षा में क्या बदलाव किए जाते हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts