Wednesday, 02 April 2025

जयपुर: युवक ने गर्भवती पत्नी और विधवा चाची के सिर पर हथौड़े से किए 10 वार, फिर की आत्महत्या


जयपुर: युवक ने गर्भवती पत्नी और विधवा चाची के सिर पर हथौड़े से किए 10 वार, फिर की आत्महत्या

जयपुर में मंगलवार को सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया। यहां रहने वाले पंकज कुमावत ने अपनी गर्भवती पत्नी सुनीता कुमावत (33) और विधवा चाची मधु कुमावत (55) की हथौड़े से बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसमें महिलाओं के चेहरे और सिर पर करीब 10-10 गंभीर वार पाए गए हैं।

हथौड़े से किए गए क्रूर वार, मौके पर ही मौत

कांवटिया हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. धीरज वर्मा ने बताया कि सुनीता और मधु के सिर, चेहरे और गाल पर 8 से 10 बार हथौड़े से वार किए गए थे। इन वारों से सिर की हड्डियां चकनाचूर हो गईं, जो ब्रेन के अंदर तक धंस गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चों ने बचाई जान, पड़ोसी दौड़े मदद को

वारदात के वक्त पंकज का बेटा यांश (9) और भतीजा हिमांक (9) वहीं मौजूद थे। मौका मिलते ही दोनों बच्चे जान बचाकर भागे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पंकज दोनों की हत्या कर खुद भी फांसी लगा चुका था। घर में चारों तरफ फर्श पर खून फैला हुआ मिला।

2 साल पहले बनाया था मकान, आर्थिक तंगी की बात नकार रहे परिजन

पुलिस जांच में सामने आया है कि पंकज के पिता ने दो साल पहले पुश्तैनी मकान एक करोड़ रुपये में बेचा था। इसमें से तीनों बेटों को 25-25 लाख रुपये दिए गए थे, और उन्होंने अलग-अलग मकान बना लिए। पंकज ने भी करीब दो साल पहले अपना मकान तैयार किया था।
परिवार आर्थिक तंगी से इनकार कर रहा है, लेकिन पुलिस पंकज के मानसिक तनाव की दिशा में भी जांच कर रही है।

एफएसएल को भेजा गया विसरा, मोबाइल की होगी जांच

सीआई करधनी सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन, बच्चों के बयान और सीसीटीवी फुटेज को जांच में शामिल कर लिया है।
पंकज और दोनों महिलाओं का विसरा एफएसएल को भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि वारदात के वक्त पंकज नशे की हालत में था या नहीं।

हत्या का मामला दर्ज, बच्चों की सुरक्षा की जा रही है

सुनीता के भाई की शिकायत पर पंकज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यांश को उसके चाचा और हिमांक को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस अब बच्चों से पूछताछ करेगी कि घटना की शुरुआत कैसे हुई और क्या कोई पूर्व झगड़ा या तनाव था।

    Previous
    Next

    Related Posts