मुंबई। बॉलीवुड के 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है। मुंबई के एक अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे काफी आत्मविश्वास के साथ कहते नजर आ रहे हैं — "मुझमें बहुत दम है, अभी भी जान रखता हूं मैं !" यह वीडियो देखकर जहां उनके फैंस को थोड़ी राहत मिली, वहीं उनकी आंखों पर बंधी पट्टी ने प्रशंसकों को चिंता में भी डाल दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र एक बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां पैपराजी ने उनसे तबीयत के बारे में पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया कि वह स्ट्रॉन्ग हैं। उनकी सहज मुस्कान और आत्मविश्वास भरे जवाब ने उनके फैंस को राहत दी है। हालांकि, वीडियो में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी होने के कारण यह स्पष्ट हो गया कि उनकी आंखों की सर्जरी हाल ही में हुई है।
धर्मेंद्र, जिन्हें 'हीमैन ऑफ बॉलीवुड' कहा जाता है, आज भी अपनी सकारात्मक ऊर्जा और मजबूत इरादों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।