जयपुर राजस्थान हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चन्द भंडारी ने दिल्ली के प्रतिष्ठित तुगलक रोड थाना क्षेत्र में स्थित एक जज के सरकारी आवास में 14 मार्च 2025 को कथित रूप से जले हुए नोट मिलने के मामले में गंभीर आरोपों और तथ्यों को उजागर करते हुए भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल जांच के आदेश देने की मांग की है।
वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी ने बताया कि उन्होंने 26 मार्च को दिल्ली पुलिस कमिश्नर और थानाध्यक्ष, तुगलक रोड थाना को ईमेल और पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने का अनुरोध भेजा था, जिसकी प्राप्ति की पुष्टि की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने 27 मार्च को जवाब देते हुए बताया कि रिपोर्ट जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस को कार्यवाही हेतु भेजी जा चुकी है, और इसकी सूचना ईमेल द्वारा भंडारी को दे दी गई है।
FIR दर्ज न होने पर जताई नाराज़गी: वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी का कहना है कि 30 मार्च तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, जबकि उनकी रिपोर्ट में किसी जज पर कोई आरोप नहीं है, न ही उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। रिपोर्ट सिर्फ इस तथ्य की है कि जज के सरकारी आवास में स्थित स्टोर में भारतीय मुद्रा जली हुई पाई गई, और इसकी नियमित पुलिस जांच होनी चाहिए।
वीडियो सबूत और विरोधाभास: वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी का दावा है कि दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पुलिस कमिश्नर द्वारा जो वीडियो भेजा गया, उसमें स्टोर में जली हुई भारतीय करेंसी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जबकि संबंधित जज साहब ने इस बात से इनकार किया है कि कोई नोट वहां जलाए गए।
संवैधानिक रूप से जांच पर कोई रोक नहीं: वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी ने पत्र में स्पष्ट किया कि भारतीय करेंसी को जलाना एक दंडनीय अपराध है, और ऐसे मामलों की जांच पर संविधान या सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई रोक नहीं है। इसलिए एफआईआर दर्ज कर यह जांच की जानी चाहिए कि नोट किसके थे, कैसे और क्यों जलाए गए, और बाद में उन्हें किसने हटाया।
संभावित आंदोलन और कानूनी कदम: वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी ने चेतावनी दी कि यदि दिल्ली पुलिस नियमों के अनुसार कार्रवाई नहीं करती, तो वह न्यायालय के माध्यम से कार्यवाही करेंगे। साथ ही "पब्लिक अगेंस्ट करप्शन" संस्था से जुड़े अधिवक्ता जैसे डॉ. टी एन शर्मा, इंद्रजीत कथूरिया, अभिनव भंडारी, राकेश चंदेल, पंकज गुलाटी, अंजली शर्मा, प्रतिभा, मोहम्मद आबिद, कृष्ण सिंह यादव, पी. के. मिश्रा, भूपेंद्र सिंह राव, कमलेश सक्सेना सहित अन्य अधिवक्ता गण तुगलक रोड थाना के बाहर प्रदर्शन करेंगे।