Wednesday, 02 April 2025

सवाई माधोपुर में बोले कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा: "पर्ची में हो गया, नहीं तो हम क्या करते !"


सवाई माधोपुर में बोले कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा: "पर्ची में हो गया, नहीं तो हम क्या करते !"

सवाई माधोपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर भाजपा की अंदरूनी राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "ऐसी कोई ताकत नहीं बची थी, जिसने मुझको चुनाव हराने की कोशिश नहीं की। घर के भी, बाहर के भी... पर जब पर्ची में हो गया, तो हम क्या करते?"

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा रविवार को मीणा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मीनेष जयंती और होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "जब-जब सवाई माधोपुर से जीता, तभी मंत्री बना। यह गणेश जी महाराज और जनता की कृपा है।

राजनीतिक बयान और इस्तीफे पर टिप्पणी:कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब वह ऐसा कार्य करके दिखाएंगे जो अब तक किसी भी कृषि मंत्री ने नहीं किया। उन्होंने अपने 45 साल के राजनीतिक अनुभव और सवाई माधोपुर से दो बार जीतने के अनुभव साझा किए।

सामाजिक संदेश और युवाओं को नसीहत:कार्यक्रम में डॉ. मीणा ने समाज के बुजुर्गों और महिलाओं से अपील की कि वे युवाओं को नशे और साइबर अपराध की ओर बढ़ने से रोकें। उन्होंने चिंता जताई कि "आज के कई युवा साइबर अपराध में लिप्त हो रहे हैं, जिसे समय रहते नहीं रोका गया तो समाज में और बुराइयाँ फैलेंगी।"

लोक संस्कृति को सम्मान:कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कार्यक्रम में लोकगीतों पर नृत्य किया और लोक कलाकारों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने 11 लाख रुपये की घोषणा करते हुए एक लाइब्रेरी और महिला छात्रावास के निर्माण की बात कही।


Previous
Next

Related Posts