Saturday, 25 October 2025

पिंकसिटी प्रेस क्लब का 34 वां स्थापना दिवस: उत्कृष्ट पत्रकारों को किया सम्मानित, मीडिया समाज का दर्पण है, और जिम्मेदार पत्रकारिता लोकतंत्र की आत्मा है: प्रेमचंद बैरवा


पिंकसिटी प्रेस क्लब का 34 वां स्थापना दिवस: उत्कृष्ट पत्रकारों को किया सम्मानित, मीडिया समाज का दर्पण है, और जिम्मेदार पत्रकारिता लोकतंत्र की आत्मा है: प्रेमचंद बैरवा

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब का 34 वां स्थापना दिवस एवं पत्रकार सम्मान समारोह शुक्रवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन पिंकसिटी प्रेस क्लब परिसर में किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, महात्मा गांधी हॉस्पिटल के चेयरमैन एमएल स्वर्णकार, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा, क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव मुकेश चौधरी सहित अनेक पत्रकार, संपादक और उनके परिजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि “मीडिया समाज का दर्पण है, और जिम्मेदार पत्रकारिता लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारों की भूमिका और अधिक प्रभावशाली हो गई है, इसलिए सत्य, निष्पक्षता और जनहित को सर्वोपरि रखना आवश्यक है।

पुरस्कार वितरण में पत्रकारों का सम्मान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड:न्यूज़ नेशन के हेड अजय शर्मा,आसिफ उल्लाह खान, हरि सिंह चौहान सहित 7 वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया

बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवॉर्ड: दैनिक भास्कर के आलोक खंडेलवाल ,दैनिक नवज्योति के सुरेश योगी और पंजाब केसरी के जितेंद्र सिंह राजावत को भी सम्मानित किया।

बेस्ट इन्वेंटिंग स्टोरी मीडिया अवॉर्ड: दैनिक भास्कर के मदन कलाल को प्रदान किया गया

बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवॉर्ड: ऐश्वर्य प्रधान (फर्स्ट इंडिया),हर्षा कुमारी(एनडीटीवी),के.जे. श्रीवत्सन (न्यूज़ 24),अनिल सैन (जन टीवी),लवली वाधवा (इंडिया न्यूज़)

बेस्ट डिजिटल मीडिया रिपोर्टर अवॉर्ड:सत्येंद्र शुक्ला, निखिल सिंह, और महेंद्र सैनी को मिला

बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक वीडियो अवॉर्ड: पीटीआई के अजीत सिंह को दिया गया

बेस्ट फोटो जर्नलिस्ट अवॉर्ड: दैनिक भास्कर के मनोज श्रेष्ठ,फर्स्ट इंडिया के सुनील शर्मा,जागो इंडिया जागो के मुकेश शर्मा फोटो जर्नलिस्ट लाइफटाइम अवॉर्ड,गोपाल सेंगर और महेश आचार्य (स्वतंत्र छायाकार)

अन्य श्रेणियों में सम्मानित पत्रकार: एक्सीलेंसी मीडिया अवॉर्ड: हेमंत कटारा (फर्स्ट इंडिया)और विमल सिंह तंवर (सच बेधड़क)

बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट अवॉर्ड: गिरधर चौधरी और दिलीप गुर्जर

फोटो प्रदर्शनी अवॉर्ड:भागीरथ (टाइम्स ऑफ इंडिया),रवि शंकर व्यास (पंजाब केसरी),संतोष शर्मा (फर्स्ट इंडिया)

विशेष सम्मान: दिलीप दीक्षित, नीलम मुंजाल, रोशन लाल शर्मा, वैभव लोढ़ा, ऋचा शुक्ला, और सुनील सुशीला शर्मा को मिला।


Previous
Next

Related Posts