Wednesday, 02 April 2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास पूजा के दौरान झुलसीं, अहमदाबाद किया रेफर


पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास पूजा के दौरान झुलसीं, अहमदाबाद किया रेफर

उदयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास (उम्र 79 वर्ष) गणगौर पूजा के दौरान झुलस गईं। पूजा के समय दीपक से उनकी चुन्नी में आग लग गई, जिससे वह जलने की चपेट में आ गईं। हादसे के बाद उन्हें पहले उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर कर दिया गया।

गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि मैं फार्महाउस पर था जब मुझे घटना की सूचना मिली। घर“ पहुंचने पर पता चला कि दीदी गणगौर का पूजन कर रही थीं। पूजा स्थल पर नीचे रखे दीपक से उनकी चुन्नी में आग लग गई थी। घर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने तुरंत उन्हें संभाला।”

व्यास की बहू हितांशी शर्मा ने बताया कि गणगौर की पूजा के बाद सभी लोग अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे। तभी अचानक नीचे रखे दीपक से चुन्नी में आग लग गई। मैंने, मेरे पति और घर में काम करने वाले बसंत ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

गिरिजा व्यास को त्वचा जलने की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अहमदाबाद के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया है। परिवार और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Previous
Next

Related Posts