जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों को लेकर चल रही सियासत के बीच उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयानों पर करारा पलटवार किया है। डॉ. बैरवा ने कहा कि "कांग्रेस छात्रों की कितनी सगी है, यह मैं आपको बताता हूं। इनकी पांच साल की सरकार ने छात्रों के साथ इतिहास में सबसे बड़ा कुठाराघात किया था।" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ और उनके नेताओं ने अपने रिश्तेदारों को नौकरियों में सेट किया।
डॉ. बैरवा ने मंगलवार को शासन सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि "अब वही कांग्रेसी छात्रसंघ चुनावों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। वे उन चुनावों की बात कर रहे हैं जिन्हें उन्होंने खुद रोका था।" उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उच्च शिक्षा विभाग में छात्रसंघ चुनाव रोकने से संबंधित आदेशों पर कांग्रेस सरकार के ही मंत्रियों के दस्तखत हैं। डॉ. बैरवा ने पायलट को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनका आंदोलन भाजपा के खिलाफ नहीं बल्कि गहलोत जी के खिलाफ है और उन्हें जवाब भी गहलोत जी ही देना चाहिए, कि कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनाव क्यों रुकवाए थे।
यह बयान ऐसे समय आया है जब एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं और सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए चुनाव न कराने का आरोप लगाया है।