Wednesday, 06 August 2025

‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ कार्यक्रम: 1.21 लाख आंगनबाड़ी बहनों से जुड़कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की राखी स्वीकार, फ्री बस यात्रा की घोषणा


‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ कार्यक्रम: 1.21 लाख आंगनबाड़ी बहनों से जुड़कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की राखी स्वीकार, फ्री बस यात्रा की घोषणा

जयपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन - आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से वर्चुअल रूप से 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं जुड़ीं, जबकि ऑडिटोरियम में लगभग 1200 बहनों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री शर्मा के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने भी मंच पर उन्हें राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीकात्मक संदेश दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर घोषणा की कि रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेशभर की महिलाओं को दो दिन के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने इस पर्व को केवल रक्षाबंधन नहीं, "बहनों के आत्मसम्मान का उत्सव" बताते हुए कहा कि आंगनबाड़ी बहनें समाज में मां की तरह सेवा करती हैं और उनका सम्मान राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी बहनों के साथ इतने आत्मीय भाव से रक्षाबंधन मनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को "बड़ा भाई" मानते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है। उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में दो वर्षों में 10% की बढ़ोतरी, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटी के जन्म पर ₹1.5 लाख की बचत योजना, 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति, और पुराने भवनों की मरम्मत के लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान किया है।

दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम में सावन माह की महत्ता, बहन-भाई के प्रेम और सरकारी योजनाओं की भूमिका को केन्द्र में रखकर बहनों के सम्मान और सहभागिता की भावना को सशक्त किया गया।

Previous
Next

Related Posts