जयपुर। राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने 4 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक के लिए 17 दिन का अवकाश लिया है। कार्मिक विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में उन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान की गई है। उनके अवकाश काल में ऊर्जा विभाग और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार वरिष्ठ अधिकारी आरती डोगरा को सौंपा गया है।
आरती डोगरा वर्तमान में डिस्कॉम्स की अध्यक्ष और जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। अब वह अपने वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ ऊर्जा विभाग और आरवीपीएनएल के शीर्ष पदों का भी प्रभार संभालेंगी।
गौरतलब है कि अजिताभ शर्मा के बड़े भाई और लोक निर्माण विभाग (PWD) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अविनाश शर्मा का रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। यह हादसा दौलतपुरा टोल प्लाज़ा के पास हुआ, जब वे अपनी हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल से दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे। भाई के आकस्मिक निधन के कारण उन्होंने यह अवकाश लिया है।