Wednesday, 06 August 2025

NSUI का जयपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन, पुलिस की वाटर कैनन कार्रवाई, सचिन पायलट बोले— सरकार लोकतंत्र से भाग रही है


NSUI का जयपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन, पुलिस की वाटर कैनन कार्रवाई, सचिन पायलट बोले— सरकार लोकतंत्र से भाग रही है

जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने जयपुर के शहीद स्मारक पर जोरदार प्रदर्शन किया। 

इस छात्र सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ और कई कांग्रेस नेता शामिल हुए। सभा के बाद NSUI कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने वाटर कैनन (पानी की बौछार) चलाकर रोका। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।

पुलिस ने 36 से अधिक NSUI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिनमें विधायक मुकेश भाकर और NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ शामिल हैं। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा, “यह डबल इंजन की सरकार युवाओं का राजनीतिक हक छीन रही है। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं कराए गए? यदि कराना मुमकिन नहीं है तो कम से कम कारण तो बताया जाए। यह सरकार जनता को गुमराह करने और हिंदू-मुस्लिम मुद्दों में उलझाकर वोट बटोरने में लगी है।”

उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के नाम पर कोई ठोस काम नहीं कर रही, नीतियां अस्पष्ट हैं और निर्णयों में युवाओं की सहभागिता को सिरे से नकारा जा रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री को यह सलाह कौन दे रहा है कि छात्रसंघ चुनाव ना कराए जाएं? सरकार लोकतंत्र से भाग रही है।

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि राजस्थान की कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की हालत दयनीय है, भवन जर्जर हो चुके हैं और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन सरकार युवाओं की आवाज़ को दबाने में लगी है। उन्होंने सचिन पायलट से आग्रह किया कि जब भी कांग्रेस की सरकार बने, पहला निर्णय छात्रसंघ चुनाव की बहाली का होना चाहिए।

विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव युवाओं का संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार हैं। यह मंच उन्हीं नेताओं से भरा है जो छात्र राजनीति से विधानसभा और संसद तक पहुंचे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार नहीं मानी, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

शाहपुरा विधायक और राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव ने छात्रों से आह्वान किया कि वे डरें नहीं। उन्होंने कहा, "जब सचिन पायलट जैसा नेता हमारे साथ खड़ा है, तो हमें डरने की जरूरत नहीं है। हम लड़ेंगे, बढ़ेंगे लेकिन हार नहीं मानेंगे।"

Previous
Next

Related Posts