Wednesday, 02 April 2025

भारतीय नववर्ष पर जयपुर में निकली भव्य हिन्दू शौर्य वाहन रैली, हजारों युवाओं ने लिया उत्साह से भाग


भारतीय नववर्ष पर जयपुर में निकली भव्य हिन्दू शौर्य वाहन रैली, हजारों युवाओं ने लिया उत्साह से भाग

जयपुर।भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर 30 मार्च 2025 (रविवार) को अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति, राजस्थान के तत्वावधान में विशाल हिन्दू शौर्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जयपुरवासियों के लिए एक सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव का दृश्य बन गई।

रैली की शुरुआत शाम 5 बजे सांगानेर स्थित सांगा बाबा मंदिर से हुई, जहाँ हजारों हिन्दुवीर भगवा ध्वज, केसरिया साफों और “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ मोटरसाइकिलों व चौपहिया वाहनों पर सवार होकर निकले। रैली में हनुमानजी और राम दरबार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

रैली सांगानेर स्टेडियम, रीको चौराहा, SFS चौराहा, मानसरोवर माध्यम मार्ग, गंगा-जमुना पेट्रोल पंप, गोपालपुरा पुलिया, टोंक रोड, रामबाग सर्कल, JDA सर्किल होते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक पहुँची।

मार्ग में जगह-जगह फ्रूटी के पैकेट वितरित किए गए और पुष्प वर्षा के माध्यम से रैली का स्वागत हुआ। भगवा रंग से सराबोर यह रैली सांप्रदायिक सौहार्द, संस्कृति और युवा चेतना का प्रतीक बन गई।

रैली का समापन शाम 7 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर हुआ, जहाँ महंत कैलाश शर्मा ने मोदक देकर स्वागत किया। रैली में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और एक-एक दंड (ध्वज-दंड) देकर सम्मानित किया गया।रैली को डॉ. मेघेन्द्र शर्मा और महेंद्र शर्मा ने संबोधित किया।
इस आयोजन का नेतृत्व गिरिराज शर्मा, कमलेश कुमार टांक, विवेक गोयल, गोपाल सैनी, रिंकू अग्रवाल, अरुण जोशी सहित अन्य सदस्यों ने किया।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय नववर्ष के महत्व से परिचित कराना और उन्हें सनातन संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।

Previous
Next

Related Posts