जयपुर। राजस्थान में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में 1 अप्रैल 2025 से ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) का समय बदल दिया गया है। अब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
अभी तक सर्दियों के कारण ओपीडी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया था। लेकिन गर्म मौसम को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।
नई ओपीडी टाइमिंग राज्य के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS), महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, गणगौरी हॉस्पिटल, जनाना हॉस्पिटल, कांवटिया हॉस्पिटल, और जयपुरिया हॉस्पिटल (RUHS अटैच्ड) सहित सभी उप जिला, सैटेलाइट, सीएचसी और पीएचसी में लागू होगी।
राज्य सरकार का मानना है कि सुबह जल्दी ओपीडी शुरू करने से मरीजों को धूप और गर्मी से राहत मिलेगी और समय पर चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगा।