Tuesday, 01 April 2025

जयपुर में मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह सम्पन्न, दीपक चौरसिया बोले – अच्छा पत्रकार सुनना भी सीखे; वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ मीडिया पैनलिस्ट सम्मान


जयपुर में मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह सम्पन्न, दीपक चौरसिया बोले – अच्छा पत्रकार सुनना भी सीखे; वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ मीडिया पैनलिस्ट सम्मान

राजधानी जयपुर में रविवार को आयोजित ‘होली का हुल्लास और मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड’ समारोह में प्रख्यात पत्रकार दीपक चौरसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पत्रकारिता की भूमिका, बदलते स्वरूप और जिम्मेदारियों पर सारगर्भित विचार रखे।

समारोह का आयोजन परिवर्तन संस्थान एवं आर. ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीडियाकर्मियों को मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

दीपक चौरसिया ने कहा, “अच्छे पत्रकार में सिर्फ बोलने और लिखने का नहीं, बल्कि सुनने का गुण भी होना चाहिए। तकनीक के इस दौर में पत्रकारों को सच और विश्वसनीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना होगा। समाज को दिशा देना और जागरूक करना मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने युवा पत्रकारों को विशेषज्ञता के एक क्षेत्र पर फोकस कर खुद को स्थापित करने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम में काव्य पाठ कर रहे पत्रकारों और जनसंपर्क अधिकारियों की भी प्रशंसा की।

🌟 कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां

  • दीप-प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

  • स्वागत भाषण: डॉ. अनुराग शर्मा, निदेशक, पोदार इंस्टीट्यूट

  • रूपरेखा प्रस्तुति: डॉ. संजय मिश्रा, संस्थापक, परिवर्तन संस्थान

  • विशिष्ट अतिथि: पंकज ओझा, अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य सुरक्षा), राजस्थान

  • धन्यवाद ज्ञापन: प्रदीप अग्रवाल, संरक्षक, परिवर्तन संस्थान

🎙️ काव्य पाठ में शामिल हुए मीडियाकर्मी:

विजेंद्र सोलंकी, रेणु जुनेजा, अमित बैजनाथ गर्ग, प्रीति सैनी, राशि शर्मा, आरजे रविंद्र, दिनेश कुमावत, गीता यादव, गजाधर भरत, लीजा चंदेल, आशीष मिश्रा, आशीष वर्मा आदि।


🏆 मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित पत्रकार:

  • श्याम सुंदर शर्मा – सर्वश्रेष्ठ मीडिया पैनलिस्ट

  • अंकित तिवारी – डिजिटल मीडिया अचीवर (चौक मीडिया)

  • अवधेश अकोदिया – सर्वश्रेष्ठ प्रिंट रिपोर्टर (दैनिक भास्कर)

  • ऐश्वर्य प्रधान – सर्वश्रेष्ठ टीवी रिपोर्टर (फर्स्ट इंडिया)

  • जितेंद्र द्विवेदी – सर्वश्रेष्ठ रेडियो रिपोर्टर (प्रसार भारती)

  • दिव्य गौड़ – डिजिटल रिपोर्टिंग (NSC9)

  • मुरारीलाल गुप्ता – न्यूज़ प्रोडक्शन (डीडी न्यूज़)

  • अजय भारद्वाज – यंग अचीवर (राजस्थान पत्रिका)

  • अभिषेक गौड़ – सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट पीआर (जयपुर एयरपोर्ट)

  • बलराम मिश्रा – संचार डिज़ाइनिंग (द सृजन)

  • गीता यादव – सामुदायिक पत्रकारिता

  • महेश कड़वासरा – IEC गतिविधियाँ (NHM झुंझुनू)

  • आरजे रविंद्र – सर्वश्रेष्ठ रेडियो जॉकी

  • अभिषेक तिवारी – सर्वश्रेष्ठ कार्टूनिस्ट (राजस्थान पत्रिका)

  • आशीष खंडेलवाल – टेक-जर्नलिज्म (DIPR, राजस्थान)

  • भगीरथ बसनेट – सर्वश्रेष्ठ फोटो जर्नलिस्ट (टाइम्स ऑफ इंडिया)

    Previous
    Next

    Related Posts