हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर चौमूं पहुंचे, जहां उन्होंने NH-52 स्थित एक होटल में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर, 101 किलो की माला से और वीर हनुमान धाम की तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री के साथ समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आर. चंद्रा रिज़ॉर्ट के निदेशक मुकेश सैनी सहित आयोजकों ने उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज जो पगड़ी मेरे सिर पर रखी गई है, वह मेरे लिए एक अनमोल तोहफा है। यह राजस्थान और हरियाणा की संस्कृति, परंपरा और आत्मीयता का प्रतीक है। इन दोनों राज्यों के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है, और इस प्यार और सत्कार के लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं।”
समारोह में हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न जिलों के सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।मुकेश सैनी, रामचंद्र सैनी, जय किशन सैनी के नेतृत्व में आये अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। हीरालाल पाच्यां, रमेश सैनी सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ और दुपट्टा भेंट कर किया।
कार्यक्रम में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से सैनी समाज के लोग, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे।