Tuesday, 01 April 2025

सीकर: बेटे की चाहत में पिता बना हैवान, 5 महीने की जुड़वां बेटियों को पटककर मार डाला, शव जमीन में दफनाए


सीकर: बेटे की चाहत में पिता बना हैवान, 5 महीने की जुड़वां बेटियों को पटककर मार डाला, शव जमीन में दफनाए

राजस्थान के सीकर जिले में माँ-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नीम का थाना क्षेत्र में एक बेरोजगार युवक ने बेटे की चाहत में अपनी पांच महीने की जुड़वां बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता अशोक यादव ने बच्चियों के शवों को घर से दो किलोमीटर दूर एक खाली भूखंड में दफना दिया।

कैसे हुआ दिल दहला देने वाला कांड

पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को अशोक यादव और उसकी पत्नी अनीता के बीच बेटे को लेकर विवाद हुआ। पहले अशोक ने पत्नी को पीटा, फिर अपनी दोनों बेटियों नव्या और निधि को घर के फर्श पर पटककर मार डाला। बाद में उसने शवों को चुपचाप ले जाकर कलेक्ट्रेट के पास एक गड्ढे में गाड़ दिया और ऊपर पत्थर व झाड़ियाँ डाल दीं ताकि कोई शक न हो।

एक मासूम चश्मदीद बनी गवाह

इस वीभत्स वारदात की इकलौती चश्मदीद गवाह है दंपति की 5 साल की बड़ी बेटी लक्ष्या, जो खामोशी से यह सब देखती रही। पुलिस की पूछताछ में मासूम लक्ष्या ने बताया कि पापा ने पहले नव्या को उठाकर पटका, फिर निधि को भी मारा। मां अनीता मदद के लिए निकली थी, तभी दूसरी बच्ची को भी मार दिया गया।

खुला राज, हुआ खुलासा

अनीता के भाई सुनील को जब घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता अशोक यादव, उसकी मां बनारसी देवी और पिता नवलकिशोर यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शुरू में आरोपी परिवार ने बच्चियों की मौत का कारण बेड से गिरना बताया, लेकिन लक्ष्या की गवाही और अनीता के बयान के बाद सच सामने आ गया।

पहले भी मिल चुकी थी धमकियां

अनीता ने पुलिस को बताया कि बच्चियों के जन्म के बाद से ही अशोक उन्हें मारने की धमकी देता रहा था। उसने कहा था— “तू लड़का नहीं जनी, अब तुझे और इन दोनों को ट्रक से कुचलकर मारूंगा।” उसने बच्चियों को जन्म देने के बाद एक बार भी नहीं देखा और बार-बार दूसरी शादी करने की धमकी भी दी।

पोस्टमॉर्टम और कानूनी कार्रवाई

शुक्रवार सुबह करीब 17 घंटे बाद दोनों शवों को जमीन से बाहर निकाला गया। एफएसएल टीम व मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts