जयपुर, 30 मार्च। राजस्थान के सीकर जिले स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री खाटू श्याम जी मंदिर के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 87 करोड़ रुपये की बड़ी राशि मंजूर की है। इस परियोजना से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद है।
केन्द्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति ने इस परियोजना को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार को 8 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने दी।
उन्होंने बताया कि खाटू श्याम जी जैसे मंदिर राजस्थान की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान हैं, और इस परियोजना के माध्यम से वहां विकास कार्यों को तीव्र गति मिलेगी। इससे श्रद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ेंगी और प्रदेश का धार्मिक पर्यटन भी समृद्ध होगा।
खाटू श्याम मंदिर परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) राज्य सरकार द्वारा केन्द्र को भेजी गई थी। 12 मार्च को DPR का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसके बाद 21 मार्च 2025 को आयोजित समिति की बैठक में 87 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई।
स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत मंदिर परिसर में ढांचागत विकास, यात्री सुविधाएं, सौंदर्यीकरण, साइन बोर्ड, पर्यटन सूचना केंद्र और अन्य कार्य कराए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।