Monday, 31 March 2025

डॉ. कुलदीप शर्मा से मारपीट,मकान तोड़फोड़ के दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग, 21 मार्च को कलक्टर कार्यालय पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा का प्रदर्शन


डॉ. कुलदीप शर्मा से मारपीट,मकान तोड़फोड़ के दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग, 21 मार्च को कलक्टर कार्यालय पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा का प्रदर्शन

अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) और उनके सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डॉ. कुलदीप शर्मा के निवास पर गैर-कानूनी तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को लेकर राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने कड़ी निंदा की है। महासभा ने दोषी अधिकारियों के तत्काल निलंबन की मांग करते हुए 21 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शर्मा और जिला अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा के संयुक्त बयान के अनुसार, अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों ने डॉ. कुलदीप शर्मा के मकान पर जबरन तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट की।

महासभा का आरोप है कि इस घटना से साफ जाहिर होता है कि वर्तमान सरकार शासन करने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है और प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रहा है।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार का खुला निमंत्रण बताते हुए कहा कि गैर-कानूनी तरीके से तोड़फोड़ और मारपीट का यह मामला सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

Popular Post

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास पूजा के दौरान झुलसीं, अहमदाबाद किया रेफर
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास पूजा के दौरान झुलसीं, अहमदाबाद किया रेफर
भारतीय नववर्ष पर जयपुर में निकली भव्य हिन्दू शौर्य वाहन रैली, हजारों युवाओं ने लिया उत्साह से भाग
भारतीय नववर्ष पर जयपुर में निकली भव्य हिन्दू शौर्य वाहन रैली, हजारों युवाओं ने लिया उत्साह से भाग
सवाई माधोपुर में बोले कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा: "पर्ची में हो गया, नहीं तो हम क्या करते !"
सवाई माधोपुर में बोले कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा: "पर्ची में हो गया, नहीं तो हम क्या करते !"
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का चौमूं में भव्य स्वागत, होली स्नेह मिलन समारोह में बोले – “राजस्थान से रोटी-बेटी का रिश्ता”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का चौमूं में भव्य स्वागत, होली स्नेह मिलन समारोह में बोले – “राजस्थान से रोटी-बेटी का रिश्ता”
स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत खाटू श्याम मंदिर के विकास को 87 करोड़ की मंजूरी, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत खाटू श्याम मंदिर के विकास को 87 करोड़ की मंजूरी, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
अल्बर्ट हॉल में राजस्थान दिवस की सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, राज्यपाल बागडे़ और मुख्यमंत्री शर्मा रहे मौजूद
अल्बर्ट हॉल में राजस्थान दिवस की सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, राज्यपाल बागडे़ और मुख्यमंत्री शर्मा रहे मौजूद
जयपुर में मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह सम्पन्न, दीपक चौरसिया बोले – अच्छा पत्रकार सुनना भी सीखे; वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ मीडिया पैनलिस्ट सम्मान
जयपुर में मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह सम्पन्न, दीपक चौरसिया बोले – अच्छा पत्रकार सुनना भी सीखे; वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ मीडिया पैनलिस्ट सम्मान
सीकर: बेटे की चाहत में पिता बना हैवान, 5 महीने की जुड़वां बेटियों को पटककर मार डाला, शव जमीन में दफनाए
सीकर: बेटे की चाहत में पिता बना हैवान, 5 महीने की जुड़वां बेटियों को पटककर मार डाला, शव जमीन में दफनाए
IPL 2025: हसरंगा की घातक गेंदबाजी से राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हराया, टूर्नामेंट में दर्ज की पहली जीत
IPL 2025: हसरंगा की घातक गेंदबाजी से राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हराया, टूर्नामेंट में दर्ज की पहली जीत
पाली में राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में धमाका और धुआं, बड़ा हादसा टला
पाली में राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में धमाका और धुआं, बड़ा हादसा टला

जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

इस मामले को लेकर 21 मार्च को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें निम्नलिखित मांगें रखी जाएंगी:डॉ. कुलदीप शर्मा के साथ मारपीट और उनके मकान की तोड़फोड़ में शामिल अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए।घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच करवाई जाए। अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।डॉ. कुलदीप शर्मा को न्याय दिलाया जाए और उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

ब्राह्मण समाज को एकजुट होने की अपील

राजस्थान ब्राह्मण महासभा और सकल ब्राह्मण समाज ने सभी समाज बंधुओं से अपील की है कि 21 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुंचकर एकता का परिचय दें और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करवाने में अपना योगदान दें।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत सख्त कदम नहीं उठाती है, तो प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts