अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) और उनके सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डॉ. कुलदीप शर्मा के निवास पर गैर-कानूनी तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को लेकर राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने कड़ी निंदा की है। महासभा ने दोषी अधिकारियों के तत्काल निलंबन की मांग करते हुए 21 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय शर्मा और जिला अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा के संयुक्त बयान के अनुसार, अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों ने डॉ. कुलदीप शर्मा के मकान पर जबरन तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट की।
महासभा का आरोप है कि इस घटना से साफ जाहिर होता है कि वर्तमान सरकार शासन करने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है और प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रहा है।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार का खुला निमंत्रण बताते हुए कहा कि गैर-कानूनी तरीके से तोड़फोड़ और मारपीट का यह मामला सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
इस मामले को लेकर 21 मार्च को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें निम्नलिखित मांगें रखी जाएंगी:डॉ. कुलदीप शर्मा के साथ मारपीट और उनके मकान की तोड़फोड़ में शामिल अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए।घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच करवाई जाए। अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।डॉ. कुलदीप शर्मा को न्याय दिलाया जाए और उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाए।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा और सकल ब्राह्मण समाज ने सभी समाज बंधुओं से अपील की है कि 21 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुंचकर एकता का परिचय दें और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करवाने में अपना योगदान दें।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत सख्त कदम नहीं उठाती है, तो प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।