जयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी में नियमों की खुलेआम अनदेखी का एक मामला सामने आया है। महाराजा कॉलेज के गोखले हॉस्टल में नियमों के खिलाफ एक छात्रा को रातभर ठहराया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया और मामले को दबाने के बजाय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया।
पिछले कुछ दिनों पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी के गोखले हॉस्टल में बिना अनुमति एक छात्रा रातभर रुकी। जब हॉस्टल वार्डन को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने छात्र से पूछताछ की, जिसमें छात्र ने बताया कि छात्रा उसकी मित्र है और वह देर रात हॉस्टल में ठहर गई थी।
छात्र ने बताया कि मेरे पैर में चोट लगी हुई थी, इसलिए मेरी महिला मित्र मिलने आई थी। वह मुझे पिछले 2 साल से जानती है, लेकिन देर रात होने के कारण हॉस्टल से नहीं निकल पाई। नियमों के तहत किसी भी बाहरी व्यक्ति को हॉस्टल में ठहरने की अनुमति नहीं होती है।
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में कुलपति से लेकर कॉलेज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।
जांच कमेटी के सदस्य:डॉ. राजेन्द्र सिंह यादव (अध्यक्ष),डॉ. सीपी सिंह (उप-प्राचार्य),डॉ. रविरत्न गोड़ (रेक्टर),डॉ. अजित सिंह (प्रोक्टर),डॉ. दीपक कुमार (सदस्य)
कमेटी को 10 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।