Friday, 21 March 2025

झालावाड़: झगड़े के दौरान पत्नी ने पति की जीभ दांतों से काटी, बाद में खुदकुशी की कोशिश की


झालावाड़: झगड़े के दौरान पत्नी ने पति की जीभ दांतों से काटी, बाद में खुदकुशी की कोशिश की

राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया। जिले के बकानी कस्बे के ज्योति नगर में रहने वाले कन्हैयालाल सेन की नई नवेली पत्नी रवीना ने आपसी कहासुनी के दौरान पति की जीभ को दांतों से चबा डाला, जिससे जीभ कटकर नीचे गिर गई।

गुस्से के बाद पछतावा, आत्महत्या की कोशिश

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पत्नी को अपने कृत्य पर पछतावा हुआ और उसने खुदकुशी की कोशिश की। रवीना ने कमरे में खुद को बंद कर धारदार हथियार से हाथ की नसें काट लीं, लेकिन परिजनों ने समय रहते उसे बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

बकानी थाना पुलिस व अस्पताल चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि कन्हैयालाल सेन की शादी करीब डेढ़ महीने पहले सुनेल के खंडी नगर निवासी रवीना से हुई थी। शादी के बाद रवीना को उसके पिता ने ससुराल में छोड़ दिया था। गुरुवार रात को किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में रवीना ने कन्हैयालाल की जीभ काट दी। कन्हैयालाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने घायल कन्हैयालाल के पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज किया है और घटना की जांच की जा रही है। वहीं, रवीना के परिजनों को भी थाने बुलाया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों पक्षों को फिलहाल शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts