नई दिल्लीराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। इन बैठकों में राज्य की प्रमुख विकास परियोजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और केंद्र-राज्य समन्वय पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
संसद भवन में ओम बिड़ला से भेंट: मुख्यमंत्री शर्मा ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला से संसद भवन में मुलाकात कर विकास कार्यों की प्रगति, जनहित के विषयों और राज्य की प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात: गृह मंत्री अमित शाह से भी मुख्यमंत्री ने भेंट की। इसमें राज्य की कानून-व्यवस्था, विकास योजनाओं की निगरानी, और प्रशासनिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात: वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के वित्तीय संसाधनों, बजट आवंटन, और आर्थिक योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से चर्चा:राज्य की रिफाइनरी परियोजनाओं और ऊर्जा संबंधी विकास योजनाओं पर श्री पुरी से सकारात्मक संवाद हुआ।
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात:मुख्यमंत्री ने परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार पर चर्चा की।
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बैठक:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, फर्टिलाइज़र सप्लाई, और मेडिकल आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने पर चर्चा की गई।
खेल और श्रम मंत्री मनसुख मांडविया से संवाद:राजस्थान में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया और युवाओं के लिए अवसर पर गहन चर्चा की गई।
ऊर्जा एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट
मुख्यमंत्री ने ई-बस, स्मार्ट सिटी, नवीकरणीय ऊर्जा और शहरी विकास योजनाओं पर केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा:ग्रामीण विकास, पीएम आवास योजना, मनरेगा, आजीविका मिशन जैसी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। राज्य सरकार के प्रस्तावों पर सहमति जताई गई।
जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भेंट:मुख्यमंत्री ने राजस्थान के पेयजल और सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को लेकर चर्चा की और तेज स्वीकृति एवं कार्यान्वयन पर जोर दिया।