Friday, 09 May 2025

वेटिकन में अमेरिका के कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट बने नए पोप, चुना गया नाम 'पोप लियो-14'


वेटिकन में अमेरिका के कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट बने नए पोप, चुना गया नाम 'पोप लियो-14'

वेटिकन सिटी विश्व का सबसे बड़ा ईसाई समुदाय आज नए आध्यात्मिक नेता को पाकर गर्वित है। वेटिकन में आज पैपल कॉन्क्लेव के दूसरे दिन 69 वर्षीय रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नए पोप के रूप में चुना गया। वह अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल हैं। उन्होंने 'पोप लियो-14' नाम ग्रहण किया है।

133 कार्डिनल्स ने लिया ऐतिहासिक निर्णय: सिस्टीन चैपल में हुए चुनाव में कुल 133 कार्डिनल्स ने हिस्सा लिया। दो-तिहाई बहुमत यानी कम से कम 89 वोट प्राप्त कर रॉबर्ट फ्रांसिस ने यह सम्मान प्राप्त किया। रोमन कैथोलिक चर्च के इतिहास में यह पांचवां अवसर है जब दो दिनों के भीतर नए पोप का चयन हो गया।

सफेद धुएं ने दी दुनिया को खुशखबरी:पोप चुने जाने की परंपरा के अनुसार, जैसे ही सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकला, वेटिकन में मौजूद हजारों लोगों ने जोरदार तालियों से नए पोप का स्वागत किया। वहां मौजूद लगभग 45,000 से अधिक श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

पहले दिन नहीं बनी सहमति:उल्लेखनीय है कि 7 मई को वोटिंग के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी को पर्याप्त बहुमत नहीं मिला था। बुधवार की रात करीब 9:15 बजे वोटिंग का पहला दौर प्रारंभ हुआ था, जिसमें सभी कार्डिनल्स ने गोपनीयता की शपथ लेने के बाद भाग लिया।

    Previous
    Next

    Related Posts