जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। राजस्थान क्रीड़ा परिषद को आज सुबह 9:13 बजे एक ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि "ऑपरेशन सिंदूर" के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को निशाना बनाया जाएगा। ईमेल में स्पष्ट रूप से स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।
खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता, और पुलिस की कई टीमें त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचीं और स्टेडियम को खाली कराया गया।
स्टेडियम परिसर और आसपास के क्षेत्र की सघन तलाशी ली जा रही है। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी साउथ दिगंत आनंद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। साइबर सेल को अलर्ट पर रखा गया है और तकनीकी माध्यमों से मेल ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।