भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इससे पहले बुधवार देर रात पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने अपने अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के माध्यम से नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करारा जवाब दिया।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2:30 बजे इस जवाबी कार्रवाई की पुष्टि की। मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
07-08 मई 2025 की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों—जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज—पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की थी।
इन हमलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली और एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया। विभिन्न स्थानों से बरामद मलबा पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश का सबूत है।
भारत ने इसके जवाब में आज सुबह पाकिस्तान के लाहौर समेत कई स्थानों पर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, लाहौर का एक प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।
इस बीच, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी मोर्टार और भारी तोपों से अकारण फायरिंग तेज कर दी है। कुपवाड़ा, बारामुला, उड़ी, पुंछ, मेंधर और राजौरी सेक्टरों में हुई इस बर्बर फायरिंग में 16 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं और पाँच बच्चे शामिल हैं।
भारतीय सेना को भी मजबूरन मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिससे पाकिस्तान की गोलाबारी पर रोक लगाई जा सकी।