जैसलमेर/बाड़मेर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने जैसलमेर में ड्रोन के जरिए हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते विफल कर दिया। इस हमले के बाद बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और बॉर्डर से सटे सभी क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
भारतीय वायु रक्षा की मुस्तैदी: न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार गुरुवार रात जैसलमेर क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने एयरस्पेस में ही नष्ट कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटनास्थल पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं और आसमान में चमकदार रोशनी दिखाई दी। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
लोगों से घरों में रहने की अपील:बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में आमजन को अलर्ट रहने और घरों में ही रहने की अपील की गई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनावश्यक गतिविधियों से बचने और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।
ब्लैकआउट और हाई अलर्ट:रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बॉर्डर जिलों में ब्लैकआउट की व्यवस्था की गई है। ड्रोन और हवाई हमलों की आशंका को देखते हुए सभी एयरबेस, बीएसएफ चेक पोस्ट और वायुसेना स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सेना की गश्त और एयर सर्विलांस को और अधिक तेज कर दिया गया है।
सैनिक कार्रवाई और जवाबी तैयारी: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए इस दुस्साहसी ड्रोन हमले को रक्षा विशेषज्ञ युद्ध की स्थिति का एक हिस्सा मान रहे हैं। सेना सूत्रों के अनुसार, हर संभावित खतरे से निपटने के लिए सीमा पर जवान पूरी तरह तैयार हैं।