जयपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने गुरुवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम इस बार अपेक्षा से कमजोर रहे हैं। लेवल-1 में 62.33%, लेवल-2 में 44.69% और दोनों लेवल में 50.77% परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए।
रीट के समन्वयक व बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि परिणाम बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने जारी किया, जबकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
लेवल-1 परीक्षा में रजिस्टर्ड अभ्यर्थी: 3,46,626
उत्तीर्ण हुए: 1,95,847
उत्तीर्ण प्रतिशत: 62.33%
लेवल-2 परीक्षा में रजिस्टर्ड अभ्यर्थी: 9,68,502
उत्तीर्ण हुए: 3,93,124
उत्तीर्ण प्रतिशत: 44.69%
दोनों लेवल की परीक्षा देने वाले: 1,14,696
उत्तीर्ण हुए: 47,097
उत्तीर्ण प्रतिशत: 50.77%
परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार पासिंग प्रतिशत कम रहा है, जिससे प्रतियोगी अभ्यर्थियों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
शिक्षा विभाग के अनुसार, परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई है।अब पात्र उम्मीदवारों को राजस्थान में शिक्षक पदों पर चयन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा।