जयपुर राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली और RPSC के पुनर्गठन की मांगों को लेकर चल रहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल का धरना अब 13 मई तक स्थगित कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव को देखते हुए बेनीवाल ने गुरुवार देर शाम यह निर्णय लिया।
देशहित में धरना स्थगन: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद बेनीवाल ने कहा कि "राजस्थान पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। ऐसे समय में देश की सुरक्षा और एकता सर्वोपरि है। इसलिए हमने आंदोलन को फिलहाल 13 मई तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है और अब हर देशवासी को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए।
इन मांगों को लेकर दे रहे थे धरना: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद बेनीवाल बीते 13 दिनों से सैकड़ों छात्रों के साथ जयपुर में धरने पर बैठे थे। उनकी मुख्य मांगें थीं—
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द किया जाए
RPSC को भंग कर उसका पुनर्गठन किया जाए
PTI भर्ती में सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाए
REET और RAS जैसी परीक्षाओं में हुई धांधली की CBI से जांच करवाई जाए
चेतावनी: मांगे नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद बेनीवाल ने साफ कहा कि अगर सरकार समय रहते छात्रों की मांगों को नहीं मानती है, तो यह आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा और यह पहले से कहीं ज्यादा उग्र होगा। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे।