झालावाड़ जिले के धानोदी औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीवल्लभ पित्ती कॉटन टेक्सटाइल मिल को रीको (राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम) ने शुक्रवार को सील कर दिया। मिल पर करीब 70 करोड़ रुपये का बकाया होने के कारण यह सख्त कार्रवाई की गई। रीको की टीम में महाप्रबंधक संजय शर्मा, उप महाप्रबंधक पुष्पेंद्र अग्रवाल और क्षेत्रीय प्रबंधक विजेंद्र विजय शामिल थे, जिन्होंने फैक्ट्री का अधिग्रहण कर उसे सील किया।
रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक विजेंद्र विजय ने बताया कि धानोदी ग्रोथ सेंटर में स्थित मिल की जमीन और परिसंपत्तियों को अब रीको ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि SVP ग्रुप (श्रीवल्लभ पित्ती ग्रुप) को सस्ती दरों पर जमीन और लोन प्रदान किया गया था, परंतु निर्धारित अवधि में बकाया चुकता नहीं किया गया। कई बार नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई।
श्रीवल्लभ पित्ती ग्रुप ने वर्ष 2015-16 में रीको से लीज़ पर 20,792.76 वर्ग मीटर भूमि प्राप्त की थी, और 2017 में इसमें यार्न उत्पादन इकाई स्थापित की थी। फैक्ट्री में कॉम्पैक्ट यार्न और ओपन-एंड यार्न का उत्पादन होता था और करीब 1200 कर्मचारी कार्यरत थे। लेकिन मिल कुछ वर्षों बाद बंद हो गई, जिससे स्थानीय रोजगार पर गहरा असर पड़ा।
अब रीको ने मिल को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि बकाया वसूली हो सके और ज़मीन व परिसंपत्तियों का पुनः औद्योगिक उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। यह घटनाक्रम जिले के औद्योगिक विकास, निवेश और रोजगार पर असर डाल सकता है।