Saturday, 05 July 2025

राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला आदेश: डीजे कैडर के 7 और 13 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण


राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला आदेश: डीजे कैडर के 7 और 13 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने न्यायिक प्रणाली में सुदृढ़ता एवं प्रशासनिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए डीजे कैडर के सात अधिकारियों सहित कुल 20 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा द्वारा तबादला आदेश जारी किया गया।

आदेश के अनुसार, ओमप्रकाश शर्मा को रजिस्ट्रार परीक्षा, राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि प्रविन्द्रपाल सिंह को स्पेशल जज, सीबीआई कोर्ट संख्या 01, जयपुर महानगर प्रथम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह, अजिताभ आचार्य को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बाड़मेर, तथा चक्रवर्ती महेचा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फलोदी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त,

दीपक कुमार सोनी को एडीजे, उनियारा (टोंक),महेन्द्र कुमार गोयल को एडीजे, पोकरण (जैसलमेर)और मनीष कुमार अग्रवाल को एडीजे संख्या 01, अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा किया गया यह स्थानांतरण आदेश न्यायिक सेवाओं के सुचारु संचालन और न्याय वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts