Saturday, 05 July 2025

उदयपुर CMHO ऑफिस का AAO 1.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई


उदयपुर CMHO ऑफिस का AAO 1.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त कार्रवाई करते हुए जयपुर एसीबी टीम ने उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) को 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष डामोर (35) पुत्र हेमराज डामोर निवासी खंडी ओबरी, खेरवाड़ा (उदयपुर) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी आशीष डामोर ने एक प्राइवेट अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान जानबूझकर खामियां निकालीं, और लाइसेंस निरस्त न करने की एवज में 2.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। प्रारंभिक सत्यापन में 2 लाख रुपये पर सौदा तय हुआ, जिसमें से 50,000 रुपये पहले ही ले चुका था।

शुक्रवार को जब शिकायतकर्ता शेष 1.50 लाख रुपये देने CMHO ऑफिस पहुंचा, तब एसीबी की टीम ने मौके पर ट्रैप कार्रवाई करते हुए डामोर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व जयपुर शहर प्रथम इकाई के एएसपी भूपेन्द्र के नेतृत्व में डीआईजी राजेश सिंह की सुपरविजन में किया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Previous
Next

Related Posts