Saturday, 05 July 2025

विद्याधर नगर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश


विद्याधर नगर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

जयपुर। उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने शनिवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक अहम रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की। बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर, एनएचएआई, रीको, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, वन विभाग, शिक्षा, पुलिस और मेट्रो प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सड़कों की स्थिति, जलभराव की समस्या, सीवरेज और ड्रेनेज कार्यों, बीआरटीएस कॉरिडोर, पेयजल पाइपलाइन, ऑक्सीजन पार्क, अतिक्रमण हटाने और पुलिया निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समय पर स्थायी समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में समर्पण व पारदर्शिता से कार्य करना आवश्यक है।

बैठक में हरमाड़ा, मुरलीपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी मेडिकल परियोजनाओं, बीसलपुर परियोजना के तहत जलापूर्ति, और वन विभाग की भूमि पर रुके हुए निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। साथ ही मानसून को देखते हुए जलभराव, क्षतिग्रस्त सीवर और सड़क मरम्मत को लेकर विभागों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

टोंटी मोड़ तक मेट्रो के विस्तार और एनएचएआई द्वारा प्रस्तावित अंडरपास परियोजनाओं की स्थिति की भी जानकारी ली गई। उपमुख्यमंत्री ने सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने, अवैध अतिक्रमण हटाने, तथा प्रस्तावित विकास परियोजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

Previous
Next

Related Posts