जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारीऔर प्रेमचंद बेरवा ने शनिवार को विद्याधर नगर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। साथ ही 5.42 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित द्वितीय चरण के विस्तार कार्य का शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, कॉलेज शिक्षा आयुक्त ओमप्रकाश बैरवा और महाविद्यालय की प्राचार्य अलका सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
25,500 वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित यह तीन मंजिला भवन जयपुर की पारंपरिक वास्तुकला के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। इसमें कक्षाओं के साथ प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लास, स्टाफ रूम, एनसीसी कक्ष और एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल शामिल हैं। भवन को भूकंपरोधी तकनीक से बनाया गया है, जिसमें लिफ्ट सुविधा, दिव्यांगजन के लिए वॉक-वे, एलईडी लाइट्स, एएसी ब्लॉक, और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण तत्वों का समावेश किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों को समान अवसर देना सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
द्वितीय चरण में 14,900 वर्ग फुट क्षेत्र में तीसरी मंजिल, सड़क, पार्किंग, कैंटीन तथा पूरे परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है। यह परियोजना छात्राओं के लिए एक आधुनिक, सुरक्षित और सुविधायुक्त शैक्षणिक वातावरण तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।