झालावाड़ भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और देशभर में मॉक ड्रिल व ब्लैकआउट के बीच झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर महेश कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुख्य न्यायाधीश पर सोशल मीडिया के माध्यम से अशोभनीय टिप्पणी कर दी। मामला सामने आने पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया।
प्राचार्य बोले- राष्ट्रहित से समझौता नहीं: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय पोरवाल ने कहा, “देश में इस समय हालात बेहद संवेदनशील हैं। ऐसे में किसी भी तरह की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी को राष्ट्रहित में सहन नहीं किया जा सकता। डॉक्टर वर्मा को एकेडमिक और क्लिनिकल समेत सभी गतिविधियों से सात दिन के लिए निलंबित किया गया है।”
डॉक्टर ने मांगी माफी: सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ता देख डॉ. महेश कुमार वर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निलंबन के साथ डॉक्टर को आचार संहिता के उल्लंघन पर चेतावनी भी दी गई है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के समय सोशल मीडिया आचरण पर चिंता: प्रशासन ने यह भी संकेत दिए कि ऐसी घटनाओं से संस्थान की गरिमा और जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों की मर्यादा को ठेस पहुंचती है। मेडिकल जैसे संवेदनशील पेशे में कार्यरत लोगों से संयमित और जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा की जाती है, विशेषकर जब देश एकजुटता की मांग कर रहा हो।