भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को फिलहाल स्थगित कर दिया है। IPL आयोजनों की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16 मई को प्रस्तावित राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला अब नहीं होगा। राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए BCCI ने यह निर्णय लिया है।
राजीव खन्ना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर IPL के आयोजन को रोका गया है। हमारी फ्रेंचाइजी BCCI के भविष्य के फैसले का इंतजार करेगी और उसके अनुसार ही अगली रणनीति बनाई जाएगी।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के अगले दो मुकाबले अब नहीं होंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
फिलहाल BCCI की ओर से IPL को फिर से शुरू करने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही नई योजना जारी की जा सकती है।