मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कजोड़मल मीणा ने अन्य संघ प्रतिनिधियों सहित शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को संघ के आगामी कार्यों, कर्मचारी हितों और सचिवालय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व टीम को शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सचिवालय कर्मचारी प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी सकारात्मक भूमिका राज्य की सुशासन व्यवस्था को मजबूत बनाती है। बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और आपसी संवाद के जरिए कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया गया।