जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। घटना पानी की टंकी के पास की है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि वह शराब के नशे में था।
थाना आमेर के एएसआई माधोसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग—लालीदेवी (37), जितेन्द्र (41), और 7 वर्षीय लवीश—सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी हांडीपुरा रेगरों का मोहल्ला निवासी हैं। तीनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और उन्होंने शराबी ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और नशे में होने के कारण उसने सामने से आ रही बाइक पर नियंत्रण खोकर टक्कर मार दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाई है और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना से इलाके में भय और गुस्से का माहौल बना हुआ है।