जयपुर के मानसरोवर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति और देवर से परेशान एक महिला प्रतिभा मित्तल (36) ने आत्मदाह कर लिया। घटना 7 जुलाई को हुई थी, जब प्रतिभा ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी बहन भारती मित्तल को भेजा, जिसमें उसने पति आशीष मित्तल और देवर गृजेश पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। वीडियो में उसने कहा कि उसे बार-बार टॉर्चर और मारपीट का सामना करना पड़ता है।
वीडियो भेजने के बाद प्रतिभा ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। 85% तक झुलसी हुई हालत में उसे SMS हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 10 जुलाई की रात करीब 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मानसरोवर के मांग्यावास निवासी प्रतिभा की करीब 10 साल पहले मुहाना स्थित पत्रकार कॉलोनी निवासी आशीष से शादी हुई थी। वह अपने ससुराल में पति और देवर के साथ रह रही थी। आत्मदाह के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उसका पर्चा बयान दर्ज किया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
मृतका के भाई सौरभ मित्तल ने पति और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मुहाना थाने में दर्ज करवाया है। मामले की जांच ACP (मानसरोवर) आदित्य काकड़े के निर्देशन में की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पति से लगातार झगड़े और घरेलू उत्पीड़न ही आत्महत्या की प्रमुख वजह सामने आ रही है।