जयपुर। राजस्थान में होम ब्रॉडबैंड सेवाओं के क्षेत्र में रिलायंस जियो ने अपना वर्चस्व और अधिक मजबूत किया है। ट्राई (TRAI) द्वारा मार्च 2025 के लिए जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार, राज्य में जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर की सम्मिलित ग्राहक संख्या 7.7 लाख से अधिक पहुंच चुकी है।
जियो ने खासतौर पर 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्लूए) सेगमेंट में एयर फाइबर के माध्यम से 3 लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह संख्या निकटतम प्रतिस्पर्धी के मुकाबले चार गुना अधिक है, जिसकी ग्राहक संख्या महज 73,743 है। राज्य में कुल 5जी एफडब्लूए ग्राहकों में 80% से अधिक हिस्सेदारी के साथ जियो निर्विवाद रूप से अग्रणी बना हुआ है।
वायर्ड ब्रॉडबैंड श्रेणी में भी जियो फाइबर ने 4.71 लाख से अधिक घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड वाई-फाई और प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट से जोड़ा है। इसके मुकाबले निकटतम प्रतिस्पर्धी 3.25 लाख ग्राहकों तक ही सीमित है।
जियो की वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस सेवाओं को मिलाकर कुल ग्राहक आधार 7.71 लाख पर पहुँच गया है, जो कि निकटतम प्रतिस्पर्धी (3.98 लाख) से लगभग दोगुना है। यह आंकड़े राज्य में डिजिटल पहुंच और होम कनेक्टिविटी के क्षेत्र में जियो की तेजी से बढ़ती पकड़ को दर्शाते हैं।