बाड़मेर राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात 9:03 बजे उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन को एक बार फिर ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की गई। यह उत्तरलाई एयरबेस पर पाकिस्तानी ड्रोन का दूसरा हमला था। पहले की तरह इस बार भी भारत की एयर डिफेंस यूनिट्स ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात को आसमान में ड्रोन जैसे कई ऑब्जेक्ट दिखाई दिए, जिनके साथ ही तीन तेज धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस और जालिपा सैन्य छावनी के पास आसमान में कई बार रोशनी की लहरें देखी गईं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, ब्लैकआउट और रेड अलर्ट के चलते पहले से ही लोग घरों में थे और इलाके में अंधेरा छाया हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि यह ड्रोन हमला ‘नाकाम’ रहा और किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी सतर्कता से हमला रोक दिया। इस घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं।
मुख्य बिंदु:
उत्तरलाई एयरबेस पर शुक्रवार रात 9:03 बजे ड्रोन हमला
भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हमले को पूरी तरह नाकाम किया
रेड अलर्ट और ब्लैकआउट के चलते लोग पहले से ही घरों में थे
जालिपा सैन्य छावनी के पास भी रात 9:30 बजे ड्रोन गतिविधि देखी गई