जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। यह हमला पहले से हाई अलर्ट पर चल रहे राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में हुआ। इससे पहले 7-8 मई की दरमियानी रात और फिर 8 मई की रात को भी पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल अटैक किए थे, जिन्हें सफलतापूर्वक हवा में ही इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय किया गया।
इन खतरों को देखते हुए जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, फलोदी और जोधपुर में पूर्ण ब्लैकआउट किया गया। जैसलमेर में घरों के बाहर लगे मीटरों की लाइट भी न दिखे, इसके लिए उन्हें टैप और कपड़ों से ढक दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को रात में लाइट बंद रखने और अलर्ट रहने की सलाह दी है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ने 15 मई से प्रस्तावित MBBS और नर्सिंग परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी हैं। इसके साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट को 14 मई तक और किशनगढ़ एयरपोर्ट को 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।