जयपुर 10 मई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था एवं आपदा राहत से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संभावित आपात स्थितियों को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है। उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को सक्रिय निगरानी रखने, आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रखने तथा जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई—
सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा और राहत उपायों की स्थिति
बाढ़, लू, बारिश, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की रणनीति
पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चित आपूर्ति
NDRF और SDRF की तत्परता और संसाधनों की समीक्षा
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की सक्रियता:
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन की जान-माल की सुरक्षा है, और इसके लिए प्रशासनिक दक्षता, संसाधनों का समुचित प्रबंधन औरजन-सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने समस्त विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।