जैसलमेर। जैसलमेर जिले के किशनघाट गांव में शुक्रवार सुबह एक जिंदा बम मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सेना ने तुरंत इलाके को सील कर दिया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सूचना मिलते ही एसएचओ प्रेमदान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बम या उसका कोई हिस्सा हो सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
गणपत नाथ नामक अन्य चश्मदीद ने कहा, "रात को आसमान में लाल रोशनी चमक रही थी। आठ से साढ़े आठ बजे के बीच बम गिरा, जिसके बाद हम सब डर के मारे घर में घुस गए। सरपंच को सूचना दी और उन्होंने पुलिस व सेना को खबर की।"
सेना और सुरक्षा बलों ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया है।