Friday, 09 May 2025

जैसलमेर के किशनघाट में मिला जिंदा बम, पूरे इलाके में दहशत का माहौल


जैसलमेर के किशनघाट में मिला जिंदा बम, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

जैसलमेर। जैसलमेर जिले के किशनघाट गांव में शुक्रवार सुबह एक जिंदा बम मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सेना ने तुरंत इलाके को सील कर दिया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सूचना मिलते ही एसएचओ प्रेमदान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बम या उसका कोई हिस्सा हो सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।

चश्मदीदों की आंखों देखी: अर्जुन दास नामक ग्रामीण ने बताया, "रात करीब आठ बजे मैं बाइक चला रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ और पास का एक घर उड़ गया। बारिश हो रही थी, पूरी रात डर के साए में बीती।"

गणपत नाथ नामक अन्य चश्मदीद ने कहा, "रात को आसमान में लाल रोशनी चमक रही थी। आठ से साढ़े आठ बजे के बीच बम गिरा, जिसके बाद हम सब डर के मारे घर में घुस गए। सरपंच को सूचना दी और उन्होंने पुलिस व सेना को खबर की।"

ड्रोन मलबा और ब्लैकआउट: इससे पहले जैसलमेर शहर के सूली डूंगर क्षेत्र में एक ड्रोन का मलबा मिला था, जिसे सेना ने अपने कब्जे में ले लिया। गौरतलब है कि गुरुवार रात को जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में ब्लैकआउट किया गया था। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए 56 ड्रोन हमलों की कोशिशों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया था।

सेना और सुरक्षा बलों ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया है।

    Previous
    Next

    Related Posts