Friday, 09 May 2025

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान: “भंडार भरे हैं, आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे”


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान: “भंडार भरे हैं, आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे”

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने देश की फूड सिक्योरिटी को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि हमारे कृषि भंडार पूरी तरह से भरे हुए हैं। गेहूं, चावल और अन्य जरूरी अनाज की कोई कमी नहीं है। जवान सीमा पर तैनात हैं और हमारे वैज्ञानिक खेतों में किसानों के साथ हैं। हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे। हमला आतंकियों के ठिकानों पर किया गया है, नागरिकों पर नहीं।”

मंत्री चौहान ने कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा (Food Security) सुनिश्चित करना कृषि मंत्रालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है और सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह सजग है। “खेती का हर फसल चक्र राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जाएगा। “हमारी कार्रवाई नागरिकों के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकियों के खिलाफ है। जो लोग निर्दोषों पर हमला करते हैं, उनके लिए कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए।”

    Previous
    Next

    Related Posts