भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अस्थायी रूप से सस्पेंड करने का बड़ा फैसला लिया है। बुधवार रात पाकिस्तान द्वारा भारत के कई शहरों पर किए गए ड्रोन हमलों के बाद हालात संवेदनशील हो गए, जिसका सीधा असर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट IPL पर भी पड़ा।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "देश जब युद्ध जैसे हालात में है, तब क्रिकेट का खेलना उचित नहीं लगता।" उन्होंने कहा कि IPL के शेष मैच बाद में कराए जाएंगे, इसकी तारीख और स्थान जल्द तय किया जाएगा।
बुधवार रात धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा 58वां मुकाबला सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोकना पड़ा। इसके पहले इस सीजन के 57 मैच पूरे हो चुके हैं। सीजन का समापन 25 मई को कोलकाता में प्रस्तावित था, लेकिन अब BCCI को नई तारीखों के साथ नया शेड्यूल बनाना होगा।
हाल के दिनों में खबरें आई थीं कि कई विदेशी खिलाड़ी और उनके परिवार भारत में मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं और अपने-अपने देश लौटना चाहते हैं। BCCI ने कहा कि सभी विदेशी खिलाड़ियों और उनके परिजनों को सुरक्षित स्वदेश भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशें जारी हैं, जिन्हें भारत ने सफलतापूर्वक नाकाम किया है।
इससे पहले भी 2021 में कोरोना महामारी के कारण IPL बीच में सस्पेंड हुआ था, जिसके बाद टूर्नामेंट के शेष मैच यूएई में कराए गए थे। संभव है कि इस बार भी शेष मैच किसी अन्य स्थान पर आयोजित किए जाएं।