Friday, 21 March 2025

भरतपुर में 327 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार


भरतपुर में 327 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) जयपुर और भरतपुर पुलिस ने 327 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर ट्रक में रबर के पैकेटों के नीचे गांजा छिपाकर ला रहे थे, जिसे पुलिस ने यूपी बॉर्डर के पास लड़वाई टोल प्लाजा पर पकड़ा।

1 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली खेप जब्त

भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देश पर थाना सेवर और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, जयपुर की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने 327 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक भी जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. देवाराम पुत्र सियाराम (30) निवासी जलालपुर, दौसा
  2. विष्णु पुत्र विजय सिंह निवासी खेडा, जमालपुर थाना, हिंदोन सदर, करौली

ट्रक में छुपा रखा था गांजा

विशेष पुलिस टीम ने ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर RJ-29-GJ-7107) को रोका। तलाशी में छह बड़े कट्टों में 327 किलो गांजा मिला। ट्रक के बॉडी पर पीछे अतिरिक्त लॉक लगा था, जिसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की मदद से खोला गया।

बंगाल से आ रही थी गांजे की खेप

पूछताछ में आरोपियों ने पश्चिम बंगाल से राजस्थान गांजा लाने की बात कबूली। आरोपी इसे जयपुर में डिलीवरी देने वाले थे। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, जयपुर टीम और भरतपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को दबोचा गया।

इस टीम ने की कार्रवाई

  1. थानाधिकारी धर्मसिंह मीणा (थाना सेवर, भरतपुर)
  2. एसएचओ योगेश कुमार सोटोड़ीया
  3. कांस्टेबल प्रवीण कुमार, जितेंद्र सिंह, जबाहर सिंह
  4. अन्य पुलिसकर्मी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम

तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी गैंग में और कौन-कौन शामिल है।

    Previous
    Next

    Related Posts