जयपुर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-611 से उनकी जयपुर आगमन की खबर फैली, क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी। मास्टर ब्लास्टर ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और दो बार हाथ हिलाकर सभी का गर्मजोशी से अभिवादन स्वीकार किया।
फैंस की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि आज भी सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता चरम पर है। सुरक्षा घेरे के बीच भी फैंस "सचिन-सचिन" के नारों से गूंज उठे। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सचिन जयपुर के एक निजी होटल पहुंचे, जहां वे एक प्राइवेट इवेंट में शामिल होंगे।
जयपुरवासियों के लिए यह दिन यादगार बन गया जब उन्होंने अपने चहेते क्रिकेट आइकन को करीब से देखा। बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर का यह दौरा पूरी तरह से निजी है और कार्यक्रम के बाद वे जल्द ही वापस लौट जाएंगे।