Friday, 21 March 2025

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सरकार पर हमला: कब तक ईडी-सीबीआई के बलबूते चलेगी सरकार, जातिगत गणना जरूरी


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सरकार पर हमला: कब तक ईडी-सीबीआई के बलबूते चलेगी सरकार, जातिगत गणना जरूरी

भरतपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को भरतपुर पहुंचे। वह शनिवार को "अपना घर आश्रम" में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार कब तक ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के बलबूते पर चलेगी? उन्होंने अमेरिका से आई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 900 राजनेताओं पर छापे पड़े, लेकिन दोष केवल दो को ही पाया गया। इससे सारी पोल खुल गई है।

गहलोत ने भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक यूनीक कार्य है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर फोकस किया, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिला।

उन्होंने छोटे जिलों को खत्म करने के सरकार के फैसले पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए छोटे जिले जरूरी हैं, ताकि लोगों को मुख्यालय तक 200-250 किलोमीटर का सफर न करना पड़े। गहलोत ने बताया कि चीफ सेक्रेटरी द्वारा की गई समीक्षा में भी छोटे जिलों की परफॉर्मेंस बेहतर रही थी।

जातिगत गणना पर बोलते हुए गहलोत ने इसे आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यह किसी वर्ग के खिलाफ नहीं है बल्कि सोशल इकोनॉमिक सर्वे की तरह है। इससे हर परिवार का सामाजिक डेटा तैयार होगा, और सरकारें योजनाएं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बना सकेंगी। उन्होंने कहा कि हर कौम और हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा और इस विषय को बेवजह मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़ों के आधार पर निर्णय लेने चाहिए, लेकिन वर्तमान में वह स्थिति बन नहीं पा रही है।

Previous
Next

Related Posts